दवा लेने जा रहे वृद्ध को बाइकसवार ने मारी ठोकर

Listen to this article

 

गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कूचडेहरी गांव के पास सोमवार सुबह 9 बजे दवा लेने बाजार जा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। ठोकर मारकर बाइक सवार भाग गया, बुजुर्ग आधा घण्टे सडक़ पर तड़पते रहे और बेहोश हो गए वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी। परिजन घायल बुजुर्ग का निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे है। वहीं बुजुर्ग के पुत्र की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चले की थाना क्षेत्र के गोरेडीह निवासी जवाहिर सिंह उम्र 70 वर्ष सुबह हरपुर दवा लेने जा रहे थे कि कूचडेहरी मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार उन्हें ठोकर मार कर भाग गया वहीं राहगीरों द्वारा सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग की हालत गम्भीर होने पर निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे है। बुजुर्ग जवाहिर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार जो पीसीएफ के क्रय केंद्र प्रभारी है उन्होंने बाइक सवार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।