महराजगंज। नौतनवा कस्बे के मालवीय नगर में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते हैं घर से बाहर तक भगदड़ मच गई। जिला अस्पताल में घायल कैलाश वर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। सोमवार की सुबह विवाद को लेकर आरोपी ने कैलाश वर्मा को गोली मार दी। गोली लगने से घायल कैलाश जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी ओर गोली मारकर भाग रहे आरोपी को घर के अन्य लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी इक_ा हो गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमलावर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।