संतकबीरनगर। अग्निपथ योजना पर बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन सहित चौराहों आदि पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। अग्नि पथ योजना के विरोध में बनद के आह्वान पर प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों की चौकसी बढ़ा दी है। जिले की सीमा में पडऩे वाले खलीलाबाद, मगहर व चुरेब में फोर्स निगरानी कर रही है। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लगाई गई है। इसके अलावा शहर के चौराहों पर भी फोर्स तैनात कर निगरानी हो रही है। किसी भी अराजक स्थिति से प्रशासन सख्ती के साथ निपटने के लिए तैयार है। डीएम दिव्या मित्तल ने जहां हर प्रमुख स्थानों पर अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है, वहीं पुलिस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं।