पुराना आरटीओ दफ्तर होगा पुलिस का नया ठिकाना

Listen to this article

गोरखपुर। कलक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस दफ्तर भी आने वाले कुछ दिनों में टूट जाएगा। अंग्रेजों के जमाने के इस दफ्तर को तोडक़र नया दफ्तर बनाया जाएगा। तब तक के लिए पुलिस कार्यालय को आरटीओ के पुराने भवन में शिफ्ट करने की तैयारी है। इसी क्रम में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरटीओ के पुराने दफ्तर का निरीक्षण किया।
यहां बता दें कि कलक्ट्रेट परिसर का भवन तोडक़र अब यहां नए सिरे से डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों का दफ्तर बनाया जा रहा है। अंग्रेजी दफ्तर की तरफ से भवन को तोडऩा शुरू कर दिया गया है। तोडफ़ोड़ के बाद अब एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी साउथ और एसपी नार्थ के साथ ही सीओ कैम्पियरगंज का दफ्तर और इनसे जुड़ी पेशी तथा अन्य कार्यालय को यहां से शिफ्ट करना पड़ेगा। एसपी साउथ के लिए बेलीपार में कार्यालय बनाया गया है। हालांकि अन्य अफसर अपने-अपने लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। इसी क्रम में एसएसपी के लिए आरटीओ के पुराने दफ्तर में शिफ्ट करने की तैयारी है हालांकि यहां इतनी जगह नहीं है कि अन्य ऑफिस को भी शिफ्ट किया जाएगा।