पटरियां नीची होने के कारण किसानों की डूब जाती थी सैकड़ों बीघे की फसल
ग्राम पंचायत रानीडीह के किसानों एसडीओ मनीष राय को भगवान का दूत बताया
खजनी (गोरखपुर)। तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत रानीडीह सिवान से होकर गुजरने वाली सरयू कैनाल प्रथम खंड बांसगांव राजवाहा की दोनों तरफ की पटरियां उच्चीकृ त हो जाने से अब किसानों के हर खेत को मिलेगा पानी। यह नहर किसानों के लिए अब वरदान साबित होगी। उक्त बातें नहर पर काम करवा रहे एसडीओ मनीष राय ने कही। उन्होंने बताया कि नहर की दोनों पटरियों 600 मीटर लंबाई और दो मीटर ऊंचाई में मिट्टी डाली गई। पटरियां ऊंची हो जाने से रानीडीह के किसान बेहद खुश हैं। किसानों ने कहा कि अब नहीं डूबेगी हमारी फसल। पुरुषोत्तम तिवारी, शशि नारायण चौबे, अजय चौबे, अमरजीत तिवारी, सौरभ तिवारी, विनोद उपाध्याय, पप्पू तिवारी एवं इंद्रजीत तिवारी समेत दर्जनों किसानों ने एसडीओ को भगवान का दूत बताते हुये रोम रोम से आशीर्वाद दें रहे थे।
एसडीओ ने कहा सरयू कैनाल प्रथम खंड बांसगांव राजवाहा गोरखपुर की सीमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीडीह के सिवान में पटरियां नीची होने के कारण नहर का पानी बिखर जाता था और सैकड़ों बीघे धान की फसल डूब जाती थी। खेतों में पानी होने कारण किसान रबी फसल बुवाई भी किसान नहीं कर पाते थे। उन्होंने कहा कि पटरियां ऊंची हो जाने से अब लटकाना, सिसवा, सोनबरसा, भेउसा, खजूरी, रकौली, झुडिय़ा समेत दर्जनों गांवों के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के लिए किसानों को पानी की महती आवश्यकता है। जिसको देखते हुए आज शाम को नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा, मंगलवार सुबह या दोपहर तक गोरखपुर की सीमा क्षेत्र में पानी पहुंच जाएगा।