पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौक तक सडक़ बनेगा फोरलेन, सीएम योगी ने दिया निर्देश

Listen to this article

गोरखपुर। पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहा तक सडक़ को फोरलेन बनाया जाएगा। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए। फोरलेन बनने से इस सडक़ पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। सीएम ने जिले में चल रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। सीएम योगी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने देवरिया बाईपास को फोरलेन बनाने को लेकर प्रगति की जानकारी ली। लोनिवि के अफसरों ने बताया कि फोरलेन स्मार्ट रोड बनाने के लिए३९३ करोड रुपए का प्रस्ताव को भेज दिया गया है। इस रोड पर बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। ऑर्नामेंटल लाइट लगाई जाएगी। सीएम ने नौकायन से देवरिया बाईपास रोड को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव के विष में भी पूछा।