यूपी के 75 जिलों में पांच करोड़ लोगों ने किया योगाभ्यास, राजधानी में राज्यपाल और सीएम भी हुए शामिल

Listen to this article

 

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार यानी की आज 21 जून प्रदेश के 75 जिलों में पांच करोड़ से अधिक लोगां ने जोश और जुनून के साथ योगाभ्यास किया। लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया। प्रयागराज में संगम के तट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योग करने के साथ सभी को इसके फायदे भी गिनाए। इस दौरान संगम तट योगमय हो गया। अन्तरराष्ट्ररय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम मोदी जिन्होंने भारत की ऋषि परपंरा के इस उपहार को भारत नहीं बल्कि दुनिया में पहुंचाया है। दुनिया में 200 से अधिक देश योग के साथ भारत की ऋषि परंपरा और विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा होगा। भारत की विरासत पर गर्व की अनुभूति करनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान भी योग के महत्व का पता चला। कोरोना जैसी महामारी के दौरान सभी ने इस बात को देखा कि जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वहीं रोग के सामने टिक पाएगा। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रही उसके लिए इस बीमारी को हराना आसान रहा।
सीएम योगी ने कहा कि योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए यूपी की जनता की ओर से पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अन्दर बल्कि दुनिया के अन्दर पहुंचाया है।