गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्राणी उद्यान के ओपेन एयर थियेटर में प्राणी उद्यान के सभी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने प्राणायाम, आसन की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी देते हुए योग कराया। इस दौरान डॉ रवि यादव, डिप्टी रेंजर चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, सुरेश सिन्हा एवं मार्कण्डेय गौड़, वन्य जीव रक्षक सुमित यादव, नीरज सिंह एवं शैलेश गुप्ता के अलावा वालंटियर काजल साहनी, साक्षी दुबे, गौरी तिवारी, रेखा तिवारी, सुष्मिता गुप्ता, तरुण, अनामिका पांडेय, मौसम समेत सभी जू कीपर, चौकीदार और सफाई कर्मी शामिल हुए।