गोरखपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के आदेशानुसार मंगलवार को जिले के अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा मेराजुल उलूम चिलमापुर सहित तमाम मदरसों में शिक्षक व छात्रों ने मिलकर योग किया। योग करने वालों में गौसिया सुम्बुल, शीरीन तबस्सुम, शबाना बेगम, हाफिज नजरे आलम क़ादरी, मौलाना नूरूज्जमा मिस्बाही, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, डॉ. अजीम फारूकी, मसरूफ अहमद, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, कारी मो. अनीस, मौलाना मो. रियाजुद्दीन क़ादरी, मौलाना निसार अहमद, मौलाना मो. इदरीस, कारी मो. शरफुद्दीन, नवेद आलम, मो. नसीम खान, मौलाना ताहिर, मौलाना नूरुलहोदा, मौलाना जावेद अख्तर, हिमायतुल्लाह खान, मो. कासिम, कारी रेयाज अहमद, मौलाना जमील अख्तर मिस्बाही, हाफिज नजरुल हसन, कारी अबूजर नियाजी, कारी शाह आलम, कारी फरोग, कारी गुलाम मुहीउद्दीन, इसराक, अंजुम, फुरकान, शादाब, सलीम, इलियास, हाफिज अबु अहमद, मो. तलहा, हाफिज शमसुद्दीन, कारी इसहाक, मो. हाशिम सहित मदरसे के सभी शिक्षक व बच्चे शामिल हुए।