सडक़ हादसे में पांच दोस्तों की मौत

Listen to this article

बरेली। नैनीताल-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार सुबह ट्रक और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने कार में फंसे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। कार सवार सभी दोस्त थे। वे हरदोई जा रहे थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
उत्तराखंड के रहने वाले पांच यात्री कार से हरदोई में जियारत के लिए बिलग्राम दरगाह जा रहे थे। जैसे ही ये लोग बरेली के इज्जतनगर इलाके में नेशनल हाइवे पर लालपुर चौराहे पर पहुंचे। उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि स्विफ्ट कार और ट्रक की टक्कर हो गई है। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना अहलादपुर चौकी को दी और बचाव का काम शुरू किया। घटना की जानकारी पर चंद मिनट में पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी पांचों लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। उसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।