गोरखपुर वासियों ने योग से सीखी जीवन को निरोग करने कला

Listen to this article

 

गोरखपुर। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर शहर से लेकर गांवों तक अलग-अलग जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। गोरखनाथ मंदिर व महंत दिग्विजयनाथ पार्क सहित शहर के सभी पार्को में सुबह से ही काफी चहल पहल का माहौल रहा साथ ही कुछ लोगों ने अपने घरों में ही योगाभ्यास कर जीवन को निरोग रखने की का सीखी।
महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सांसद रवि किशन ने सम्मिलित होकर योग किया। इस दौरान उन्होंने जनता को योग के प्रति जागरूक किया। कहा योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण क्रिया है। योग दिवस पर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन गोरखनाथ मंदिर में सामूहिक योग कार्यक्रम में जीडीए उपाध्यक्ष व अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, जिलाधिकारी गोरखपुर, एसएसपी गोरखपुर, सीडीओ, एडीएम नगर द्वारा योग प्रशिक्षक की उपस्थिति में शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक एवं मानसिक कमियों को दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रुप से योग को जीवन में अपनाना जरुरी है। तन, मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।