भोज में जा रहे दो भाइयों समेत तीन की हादसे में मौत

Listen to this article

बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज रोड पर सोनहा थाना क्षेत्र स्थित दुबौली पड़ाव पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे डुमरियागंज की तरफ से आ रही पिकप की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार तीन युवकों को मौत हो गई। हादसे में पिकप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पिकप चालक चालक को गंभीर चोट आई।
पिकअप के भिडऩे के बाद बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। असनहरा पुलिस चौकी ने तीनों को सीएचसी बेवा सिद्धार्थनगर पहुंचाया। जांच बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो युवकों को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर किया। सरवन कुमार (25) व सुनील कुमार (25) पुत्रगण बाबूराम निवासी असनहरा अपने फुफरे भाई राजकुमार (24) संतराम निवासी लटिया थाना भवानीगंज जिला सिद्धार्थनगर के साथ मंगलवार की रात करीब 11 एक ही बाइक से सिद्धार्थनगर जिले के महुआरा गांव जा रहे थे। वहां पर एक रिस्तेदार के यहां मुडंन संस्कार के चलते प्रीतभोज आयोजित था।