चाय पी रहे मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई बस, एक की मौत

Listen to this article

बस्ती। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस ने बुधवार की सुबह फोरलेन पर चाय की दुकान पर बैठे दो मजदूरों को रौद दिया। हादसे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना हर्रैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा कन्हैया नगर के पास की है। थाना क्षेत्र के गंगापुर और जुड़ईपुर गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर ट्रक पर से गिट्टी गिराने का काम करते हैं। बुधवार की सुबह अधिकतर मजदूर काम पर निकले थे चाय की दुकान पर तीन चार मजदूर अपने बेल्चे के साथ मौजूद थे। इसी दौरान दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित हो गई और चाय की दुकान में बैठे मजदूरों को रौंदते हुए बस्ती की तरफ भागने लगी। आसपास के लोगों ने पीछा किया। टायर फटने के चलते चालक कुछ दूर पर बस खड़ी कर मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि अनियंत्रित बस पेड़ की डालियों और दो अन्य गाडिय़ों से भी भिड़ी। खिड़कियां टूट गई। बस में बैठे बिहार के आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए। जिसमें एक यात्री को भी गंभीर चोट हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एक घायल मजदूर को उपचार के लिए सीएचसीसी कप्तानगंज पहुंचाया। जबकि दूसरे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान कुंदन (50) पुत्र रामप्यारे निवासी गंगापुर थाना हर्रैया के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान दुखी के रुप में हुई। कुंदन की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और चीखने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाने भेजा। बस में घायल यात्री की पहचान रनबीर पुत्र सहजुक चौपाल निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई।