गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के कोल्हुई में बुधवार की रात पति-पत्नी में कहासुनी के दौरान पत्नी ने फोन करके मायके वालों को बुला लिया और पिता और भाई से पति की पिटाई करवा दी। ससुराल पक्ष से एक दर्जन की संख्या में घर पर चढक़र आए लोगों को देख पति भी सकते में आ गया। मारपीट और घर में तोडफ़ोड़ करने के बाद ससुराल वाले दामाद को जबरन गाड़ी में खींचकर बिठाने लगे। मौका देखकर पति ने भाग कर अपनी जान बचाई। युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोल्हुई निवासी शेषनाथ और शर्मिला पति-पत्नी हैं। दोनों में विवाद के बाद शर्मिला के पिता रोविंद और गोलू एक दर्जन लोगों को गाड़ी में भरकर शर्मिला के घर कोल्हुई आ गए और घर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने शेषनाथ को पीटना शुरू कर दिया।