नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज का दिन बेहद अहम हो सकता है। एक ओर जहां 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से दम भर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय दल का जिक्र कर चर्चाएं तेज कर दी हैं वहीं मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सरकार और शिवसेना बचाने की जुगत में हैं। फिलहाल, महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र में अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है। वहीं, सुनील प्रभु को चीप व्हिप घोषित किया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने मुहर लगा दी है। असम के गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों की सूची में दिलीप लांडे का नाम भी शामिल हो गया है। खबर है कि वह पहले गुजरात के सूरत पहुंचे थे। इसके बाद वह गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे।