गोरखपुर। ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों को जीआरपी टीम ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। हापुड, गाजियाबाद और मेरठ के रहने वाले आरोपितों के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन और चुराए गए सामान को बेचकर मिले 95 हजार रुपए बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश ट्रेन में फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। मौका मिलते ही बैग खोलकर सामान चुरा लेते हैं। गोरखपुर में इस गिरोह ने दो वारदात की है।
यहां बतादें कि एसपी जीआरपी डॉ अवधेश सिंह ने शुक्रवार की सुबह जीआरपी थाना में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरवरी, मई माह में ट्रेन में यात्रियों का सामान व मोबाइल चोरी हुआ था। जीआरपी प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। सर्विलांस की मदद से थाना प्रभारी ने छानबीन की तो पता चला कि गाजियाबाद, हापुड व मेरठ के रहने वाले गिरोह ने वारदात की है। शुक्रवार की सुबह गिरोह के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना मिली।