गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मत्स्यिकी विकास एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर राज्य स्तरीय बेबिनार एवं तकनीकी परामर्श कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुआ। प्रदेश के मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मछुआ समाज के लोगों से अपील किया कि पीएम और सीएम मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में काफी संख्या में लाभार्थी भी जुटे थे। उपनिदेशक मत्स्य बृजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना समेत विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए पहली जुलाई से 15 जुलाई के बीच विभागीय पोर्टल खोला जाएगा। इसके लिए लाभार्थी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गई। अपील की गई कि मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, मछली पालन के लिए तालाब व अन्य सुविधाएं और अनुदान पाने के लिए इच्छुक व्यक्ति एवं उद्यमी योजना की गाइडलाइन के अनुरूप आवेदन कर सुविधा व अनुदान सहायता प्राप्त करें। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से दो नई योजनाओं- मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना और निषादराज बोट योजना की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में शामिल मछुआ समाज के लोगों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन फार्म भी उपलब्ध कराए गए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, मत्स्य निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी राहुल कुमार चौरसिया, सेवानिवृत मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य डॉ सुमन कुमार सिंह मौजूद रहे।