हत्यारों ने बच्चे के गले के साथ उंगली और हाथ भी काटा

Listen to this article

देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र के सुतावर चौमुखा मार्ग पर एक खेत में 16 साल के बच्चे की निर्ममता से हत्या कर लाश फेंक दी गई। हत्यारों ने बच्चे का गला के साथ उसका हाथ और उंगली भी काट दी। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लार थाना क्षेत्र के युसुफ रोड का रहने वाला रहमान (16) पुत्र मोहम्मद सलीम गुरुवार की शाम को घर से बाइक से निकला था। शुक्रवार की सुबह लार थाना क्षेत्र के सुतावर से चामुखा जाने वाली सडक़ एक खेत में रहमान का शव पड़ा था। आसपास के गांव के लोग सडक़ पर टहल रहे थे उसी दौरान सडक़ किनारे खेत में किशोर का शव देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।