लखनऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त है। इसी के नाते बड़े फेरबदल करते हुए शनिवार कीसुबह 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया जिसमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी शामिल है। विपिन कुमार मिश्र वर्तमान में सुलतानपुर में तैनात है उनकी नवीन तैनाती चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में डीआईजी के रुप में हुई है। आईपीएस एसके भगत चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में तैनात थे। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया। आईपीएस राकेश प्रकाश सिंह को सीतापुर से मीरजापुर डीआईजी बनाकर भेजा गया। आईपीएस घुले सुशील चन्द्रभान पुलिस अधीक्षक मऊ से एसपी सीतापुर भेजा गया। आईपीएस अविनाश पाण्डे को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से एसपी मऊ के पद पर तैनाती दीगई। आईपीएस आरके भरद्वाज वर्तमान में मिर्जापुर क्षेत्र के डीआईजी पद पर तैनात रहे। उन्हें बस्ती परिक्षेत्र का डीआईजी बनाकर भेजा गया। आईपीएस राजेश मोदक वर्तमान में बस्ती क्षेत्र के डीआईजी पद पर तैनात है। उन्हें लखनऊ सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती दी गई। अमरेन्द्र प्रसाद सिंह वर्तमान में डीआईजी/एसपी सोनभद्र में तैनात है। उन्हें अयोध्या परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया। आईपीएस कवीन्द्र प्रताप सिंह वर्तमान में अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात है उन्हें पीएसी मुख्यालय लखनऊ में आईजी के पद पर तैनाती दी गई।