परिजनों ने दर्ज कराया गुमशुदगी
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कालोनी फेज-2 में रेलवे के लोको पायलट अष्टभुजापति त्रिपाठी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं जो शहर के एक विद्यालय में पढ़ते हैं। यहां बतादें कि अष्टभुजा पति त्रिपाठी का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम त्रिपाठी बीते शुक्रवार को ग्रीन सिटी स्थित आवास से साइकिल लेकर निकला। उसने कहा कि साइकिल का सीट कवर और कुछ कागजात फोटो कॉपी कराना है जिसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा उसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। उसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। हालांकि उसकी साइकिल गोरखनाथ मंदिर के स्टैंड में मिली। परिजन तत्काल इसकी सूचना एसएचओ गोरखनाथ को दिए जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मंदिर के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जिसमें सायं 7.10 बजे सत्यम मंदिर गेट के बाहर ऑटो में बैठता दिखा। पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी सत्यम अभी मिला नहीं। शनिवार सुबह परिजन गोरखनाथ थाने में गुमशुदगी और एफआईआर दर्ज कराएं। उधर परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है। उनका कहना है कि वह बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति का है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं अयोध्या, मथुरा के इस्कान मंदिर तो नहीं पहुंच गया।