डीएम से पति की जगह प्रेमी का नाम खतौनी में दर्ज करने की मांग

Listen to this article

 

मीरजापुर। जिले में डीएम और अन्य अधिकारी उस समय दंग रहे गए जब एक महिला ने अपने पति की जगह प्रेमी के नाम जमीन की खतौनी दर्ज करने की मांग की। अधिकारी भी को बुलाने की मांग पर अड़ गए तो चर्चा जोर पकडऩे लगी। इसी बाबत डीएम ने महिला से पहले पति को बुलाने की मांग की।
यहां बतादें कि लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की उम्रदराज महिला अपने बालिग पुत्र और पुत्री के साथ समाधान दिवस में शनिवार को पहुंची। जमीन पर अपने पति के स्थान पर अपने प्रेमी का नाम दर्ज कराने की बात की। महिला की फरियाद ही ऐसी थी कि लोगों का ध्यान बरबस उसके तरफ खिंच गया। इस बाबत अधिकारियों ने पूछताछ की तो भी समस्या का हल नहीं निकल सका।
अधिकारियों के उड़ गए होश: आयोजित समाधान दिवस इस प्रकार के मामले को देख अधिकारियों के होश उड़ गए। पति की जगह प्रेमी के लिए खतौनी मांगने वाली महिला को देखकर सभी हैरान नजर आए वहीं बेटी और बेटा भी मां के प्रेमी के समर्थन में खड़े नजर आए। डीएम और एसपी ने महिला को अपने पति के साथ रहने का निर्देश दिया। इसके बाद भी महिला ने कहा कि पति बाहर गए हैं। उनके आने पर आपको खबर दे दी जाएगी। इस बाबत महिला अवैध रुप से दूसरे की जमीन पर काबिज है। उसी नंबर को खतौनी में दर्ज करने की मांग की है। उसके अवैधानिक मांग को खारिज करते हुए डीएम ने कहा कि संभव नहीं है।