नेपाली युवतियों को जंगज में खींचकर गैंगरेप

Listen to this article

बलरामपुर। हरैया के मणिपुर बाजार में खरीदारी करने आई दो नेपाली युवतियों के साथ जंगल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इनमें से एक पीडि़ता की मां ने नेपाल के जिला दांग थाना खांगड़ा नाका पुलिस के साथ हर्रैया थाना पर घटना की जानकारी दी। यह घटना महिला सुरक्षा के दावों की हवा निकाल दी है बल्कि जंगलवर्ती इलाके में पुलिस गश्त की भी पोल खोल दी। आनन-फानन में हर्रैया पुलिस ने चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए हिरासत में ले लिया है। पीडि़ताओं को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। अभियुक्तों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पीडिज़ा की मां ने बताया कि उसकी पुत्री अपनी सहेलियों के साथ मणिपुर में लगने वाले बाजार में खरीदारी के लिए आई थी। रास्ते में पडऩे वाले जंगल में चार व्यक्तियों ने उन्हें रोककर छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने युवतियों को दबोच लिया। दोनों को जंगल में घसीटकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद चारों वहां से फरार हो गए।