मान सरकार ने पेश किए बजट: 300 यूनिट बिजली मुफ्त, स्कूली शिक्षा पर 17 प्रतिशत अधिक खर्च

Listen to this article

चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में एक जुलाई से प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए प्रावधान किए गए हैं। साथ ही किसानों के लिए दी जाने वाली बिजली सब्सिडी जारी रखेगी। बजट में सरकार ने मुफ्त बिजली के लिए 6,947 करोड़ का प्रावधान किया है। इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार का यह पहला बजट है। मान सरकार ने शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की है। स्कूल शिक्षा बजट में पिछले साल के मुकाबले करीब 17त्न का इजाफा हुआ है, जबकि तकनीकी शिक्षा बजट में 48 प्रतिशत और मेडिकल शिक्षा बजट में 57 प्रतिशत का इजाफा कि?या गया है। शिक्षा बजट में सरकारी स्कूल बिल्डिंग के हाल सुधारने, सभी स्कूलों की बाउंड्री बॉल बनवाने की घोषणा हुई है। साथ ही टीचर्स की देश विदेश में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था, डिजिटल क्लासरूम, बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाने की शिक्षा योजना का ऐलान हुआ है।
शहीदों के परिजनों को 50 लाख के बजाय एक करोड़ देने के लिए 130 करोड़ का बजट बनाया गया है। बीते साल के मुकाबले बजट में 11 फीसदी इजाफा हुआ है वहीं पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए 108 करोड़ रखे गए हैं। सभी जिलों में साइबर क्राइम सेल बनाने को 30 करोड़ का बजट बनाया गया है।