राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
गोरखपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में इन्दिरा तिराहा पर अग्निवीर योजना की वापसी की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण तरीके से धरना दिया। धरना को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन लिया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग पाण्डेय ने किया। अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के लिए जो अग्निपथ योजना लाया गया है वह ठीक नहीं है इससे सेना में भर्ती होने के लिए सपना देख रहे नौजवानों में व्यापक गुस्सा है। नौजवानों का मनोबल इस योजना से खिन्न है। यह योजना पूर्ण रूप से ठीक नहीं है। मात्र चार साल की अवधि वाली अग्निपथ योजना केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के गलत नीतियों को सेनाओं पर थोपा जा रहा है यह योजना वीर सैनिकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठीक नहीं है और न ही देशहित में है। प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि केन्द्र सरकार, सरकार चलाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है इनके पास अब अनुभव की भी कमी हो चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना युवाओं के लिए चार साल के लिए लाया गया है वह पूरी तरह खोखला है। नौजवान चार साल की अवधि में कब ट्रेनिंग करेगा, इतनी कम अवधि में वह एक सशक्त मजबूत सैनिक नहीं हो पायेगा, इसी चार साल के भीतर वह कई छुट्टियां भी लेगा जो घर जाने के लिए होगा। यह योजना पूरी तरह खोखली साबित हो रही है। केन्द्र सरकार तत्काल इस योजना को वापस ले, पुरानी योजना को पुन: बहाल करे।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, महेन्द्र मोहन तिवारी, देवेन्द्र निषाद, अनवर हुसैन, राहुल राय, प्रो रामनरेश चौधरी, देवेन्द्र निषाद धनुष, अनुराग पाण्डेय, एस. इकबाल, प्रमोद निषाद, सहुेल अंसारी, शैलेन्द्र बल्लभ पाण्डेय, प्रभात चतुर्वेदी, आशीष पाण्डेय, अरशद अली, अशोक निषाद, आशीष सिंह, अशोक कश्यप आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।