अयोध्या के कैंट क्षेत्र में लावारिश हालत में 18 हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी, सेना ने किया नष्ट

Listen to this article

 

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में सोमवार को दोपहर में एक दर्जन से अधिक हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। यहां के कैंट क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हैंड ग्रेनेड मिले सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। मिले हुए सभी 18 हैंड ग्रेनेड नष्ट कर दिए गए है।
छावनी क्षेत्र में 18 हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके में निगरानी और सख्त कर दी गई है। यह विस्फोटक शनिवार को सेना के फायरिंग रेंज से कुछ ही दूरी पर निर्मलीकुंड में सडक़ किनारे झाडिय़ों में मिले। सेन ने अपने विशेषज्ञों की मदद से इन्हें नष्ट किया गया। इन ग्रेनेड में न तो फ्यूज थे और न ही पिन मिली। यह हैंड ग्रेनेड सैन्य अभ्यास के दौरान दंगे नहीं और वहीं पड़े रह गए। यह जांच का विषय है कि ग्रेनेड फायरिंग एवं माझा रेंज से दो से ढाई किमी दूर निर्मलीकुंड तक कैसे पहुंचे। निर्मलीकुंड के पास बड़ी संख्या में आम नागरिक भी रहते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना अभ्यास के दौरान अक्सर इन ग्रेनेड को कुछ लोग एकत्र कर कबाड़ी को बेच देते है। इस प्रकरण में भी यह बात सामने आ रही है। अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर प्रांगण में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बेहद मुस्तैद रहती है।