युवती का शारीरिक शोषण कर किया ब्लैकमेल

Listen to this article

बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने गांव के ही एक शादीशुदा शख्स पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया। आहत होकर उसने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कासिम के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। छावनी क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव का ही रहने वाला कासिम उनके संपर्क में आया। फोन से बात के जरिए वह करीब आया और इसका फायदा उठाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। उसका वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। युवती को अपने साथ लखनऊ ले गया और वहां नौकरी पर लगा दिया।