गाजीपुर में ऑटो और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 9 लोग घायल

Listen to this article

 

लखनऊ। गाजीपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह हादसे के बाद घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टेंपो पर बैठे 11 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। 9 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तियरां गांव के नंदू बांसफोर की लडक़ी काजल के लिए लडक़ा देखने बुधवार सुबह टेंपो से वाराणसी गए थे। वापस आते समय सैदपुर क्षेत्र के सिधौन गांव के ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टैंपों पर बैठे रामजी (40) और पन्ना देवी (35) की मौत हो गई। घायल मंजू (3), तारा (38), नंदू (40), बिल्लू (5), पन्ना देवी, धर्मेंद्र (22), विशाल, उर्मिला (35), चंपा (35), हरिश्चंद्र उफऱ् गांधी (40) का इलाज चल रहा है।