बेहोश हो गई महिला कॉन्स्टेबल तो तुरंत मदद को पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल

Listen to this article

महाराष्ट्र। नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इसको लेकर शिंदे की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल गर्मी की वजह से बेहोश हो गई। शिंदे ने महिला को देखा तो तुरंत रुक गए और उसे पानी ऑफर किया। इसके बाद कुर्सी पर बैठाया औऱ अपनी टीम को तुरंत निर्देश दिया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जाए। एकनाथ शिंदे मॉनसून के दौरान आपदा से राहत-बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ठाणे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। लंबे समय तक उनकी बैठक चलती रही। मुख्यमंत्री के बाहर निकलते वक्त बाहर बहुत भीड़ थी। मौके पर मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, भीड़ की वजह से महिला कॉन्स्टेबल को दिक्कत हुई और वह गिर गई। इसके बाद उसे हल्की-फुल्की चोट भी आ गई। मुख्यमंत्री वहीं से निकल रहे थे, यह देखते ही वह तुरंत रुक गए और कुर्सी मंगवाई।