मध्यप्रदेश। रायसेन में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला वार्ड 9 तहसील के पीछे का है। पति गुड्?डू तहसील ऑफिस के सामने पान की दुकान चलाता था। दंपती की पांच माह की बेटी और पांच साल का बेटा है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सुसाइड की वजह का पता लगाया जा रहा है। बड़वानी जिले में गुरुवार सुबह बिजासन घाट पर ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 16 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा सेंधवा शहर से 16 किमी दूर एबी रोड पर हुआ। बस राजस्थान के सीकर जिले से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी। एक व्यक्ति का पैर बस के नीचे दब गया, उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कटर से बस की बॉडी काटकर उसका पैर निकाला गया। घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पलटने से यातायात बंद हो गया। ऐसे में वाहनों की लाइन लग गई।