बारिश के कारण भूस्खलन से तीन की मौत, स्कूल- कालेज बंद

Listen to this article

उडुपी (कर्नाटक)। भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। सूबे में मानसूनी बारिश का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। यहां बीते तीन दिनों से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। उडुपी जिले में बारिश के कारण भारतीय मौस म विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया वहीं इसके चलते लैंड स्लाडिंग की घटना सामने आ रही है। दक्षिण कन्नड जिले के बंतवाल के पंजीकल गांव में हुए भूस्खलन में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दक्षिण कन्नड़ के एसपी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढक़र तीन हो गई और एक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को बचा लिया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर है।
भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद: जिले के उपायुक्त कूर्म राव ने गुरुवार को स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी। आईएमडी ने पर्यटकों और मछुआरों को समुद्र तटों में न जाने की सलाह दी।