संघ परिवार भारत को नष्ट करना चाहता है, काली फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई का पलटवार

Listen to this article

नई दिल्ली। अपनी फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर सोशल मीडिया से सडक़ तक प्रदर्शन झेल रही फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार धार्मिक कट्टरता से भारत को नष्ट करना चाहता है। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता। इससे पहले दिन में, मणिमेकलाई ने भगवान शिव और एक हिंदू देवी की वेशभूषा में धूम्रपान करते हुए दो लोगों की एक तस्वीर ट्वीट की थी। यह तस्वीर काली के पोस्टर पर विवादित तस्वीर से काफी मिलती-जुलती है। जैसे ही पोस्ट ने उनके खिलाफ आक्रोश को और बढ़ाया, उन्होंने फिर से ट्विटर का सहारा लिया और स्पष्ट किया कि यह तस्वीर उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एक दृश्य नहीं है, बल्कि ग्रामीण भारत में वास्तविक जीवन का एक स्नैपशॉट था। उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी पेरोल ट्रोल सेना को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कैसे चिल (आराम) करते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।