खजनी। तहसील में संग्रह अमीन पद पर तैनात कृपा नारायण पांडेय को अधिकारियों कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को तहसील सभागार में जहां विदाई दी। वही मुख्य अतिथि एवं उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक तथा आमीन से कानून को बने रमेश पांडेय का फूल माला एवं पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि नवागत एसडीएम मूल रूप से आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के निवासी एवं बीएचयू सी बी टेक हैं। खजनी में पहली तैनाती है। संचालन संग्रह अमीन संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्याम नारायण शुक्ल ने किया।
सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार प्रदुमन कुमार ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन से कार्य करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता तथा अपने कार्य से न सिर्फ लोगों प्रभावित करता है बल्कि प्रेरणा भी देता है। एसडीएम ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है चाहे वह किसी भी पद पर हो, आम जनता के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए। गरीबों को न्याय देने के साथ ही उनकी मदद ही सच्ची सेवा है। जिलाध्यक्ष पृथ्वी नाथ गुप्ता और जिला मंत्री दीप चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से संगठन को आस्वस्त किया कि जब जरूरत पड़े बेहिचक अपनी बात रखिए,सबके समाधान का प्रयास किया जाएगा।
संग्रह अमीन संघ के पूर्व मंत्री एवं सेवानिवृत्त कृपा नारायण पांडेय ने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों व पत्रकारों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया।