मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या, नाराज लोगों ने सडक़ जाम कर किया प्रदर्शन

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज में बीती रात मनबढ़ों ने दरवाजे पर चढक़र 35 युवक की ईट व लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गुरुवार को आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज परिजनों के साथ पड़ोसियों के साथ पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन शुरू कर दिए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद भी लोग सडक़ किनरे जमे रहे।मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर
सहबाजगंज निवासी सुभाष चौहान पुत्र स्व तिलकधारी मुंबई में रहकर कारपेंटर का काम करता था। सुभाष के तीन बच्चों में दो बेटी और एक बेटा छह माह का है। काफी मन्नतों के बाद हुए बच्चे के लिए बुधवार को घर पर
पूजा पाठ कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए 25 जून को सुभाष घर आया था। सायं 7 बजे सुभाष का छोटा भाई रामकिशुन चौहान मोहल्ले में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान मोहल्ले के मनबढ़ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रामकिशुन घर पर पहुंचकर विवाद के बारे में बताया तो सुभाष आरोपितों के घर पूछने चला गया। इस पर गुस्साए मनबढ़ों ने दरवाजे पर चढक़र ईंट डडे से पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।