सडक़ हादसे में शिक्षक की मौत, एक गंभीर

Listen to this article

कुशीनगर। जिले के कसया के बाड़ी पुल के पास एनएच 28 बी पर देर रात ट्रक और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई। कार सवार लेखाकार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसका उपचार गोरखपुर स्थित एक नर्सिंग होम चल रहा है। मृतक शिक्षक मूलरुप से सहारनपु के निवासी थे।
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे कार सवार लोग: जिले के हाटा के प्राथमिक विद्यालय नंदन छपरा में तैनात शिक्षक जोरा सिंह व सुकरौली बीआरसी पर तैनात लेखाकार कसया निवासी अखिलेश यादव पडरौना में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। रात लगभग एक बजे पडरौना से लौटते समय बाड़ीपुल के निकट कसया की ओर से आ रहे ट्रक में कार की सीधी भिड़ंत हो गई।