पब्जी खेलने से रोकते दादा को फंसाने के लिए पोते ने ऐसी खौफनाक घटना को दिया अंजाम

Listen to this article

देवरिया। जिले में एक बच्चे ने अपने दादा को सबको सिखाने के लिए ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आरोप है कि दादा को फसाने के लिए पोते ने ट्यूशन पढऩे आए बच्चे का मुंह फेविक्विक से चिपकाकर हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी। ऐसा इसलिए ताकि दादा को पुलिस पकडक़र ले जाए और वो आराम से जिंदगी भर पबजी खेल सके। जानकारी के मुताबिक शिक्षक नरसिंह के पोते अरुण उर्फ गोलू को पबजी गेम खेलने की आदत थी और वो सारा दिन पबजी खेलता रहता था और कोई काम नहीं करता था। उसके दादा उसकी इस आदत से बहुत परेशान थे और उसे ऐसा ना करने को कहते थे। नरसिंह विश्वकर्मा के पास गोरख यादव का 6 साल का बेटा संस्कार यादव ट्यूशन पढऩे आता था। जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को संस्कार यादव घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिवार वालों ने नरसिंह विश्वकर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि आज तो उनका बेटा ट्यूशन आया ही नहीं। गोरख यादव और उसके परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू की। इस बीच आरोपी गोलू ने बच्चे के बैग से एक पन्ना फाड़ा और उसमें पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए पुलिस में ना जाने की हिदातय के साथ धमकी भरी चि_ी लिखी और बच्चे के घर के सामने वाले खेत में फेंक दी। बच्चे की खोज के दौरान आरोपी ने ही खेत में पड़ी उस चि_ी की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।