कांवड़ यात्रा: गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर 24 की आधी रात से डायवर्जन

Listen to this article

बस्ती। कांवड़ यात्रा को लेकर लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन (एनएच 28) 24 जुलाई की आधी रात से 27 जुलाई को कांवड़ यात्रा व मेला सम्पन्न होने तक डायवर्ट रहेगा। लखनऊ से बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोरखपुर से वाया बस्ती लखनऊ तरफ आने-जाने वाले वाहनों को अलग-अलग रूट से अपनी मंजिल तय करनी होगी। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई की आधी रात से प्रभावी होने वाले डायवर्जन का रूट तैयार कर लिया गया है।कांवड़ मेले के दौरान बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी से जल लेने के लिए अयोध्या पहुंचते हैं। बस्ती के भदेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु 26 व 27 जुलाई को अयोध्या से जल लेकर फोरलेन के रास्ते यहां पहुंचेंगे। 24 जुलाई की मध्यरात्रि से फोरलेन पर सभी तरह के वाहनों क डायवर्ट करना शुरू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 27 जुलाई को कांवड़ यात्रा और मेला सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगी। कोविड 19 के प्रोटोकाल के चलते बीते दो वर्षों में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था।