दरगाह पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर झगड़ा, क्षेत्र में भारी तनाव

Listen to this article

पीलीभीत/लखनऊ। पीलीभीत में मजार पर टिप्पणी को लेकर एक ही समुदाय के दो लोग आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पहले हाथापाई और फिर गोलियां चल गई। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला शेर मोहम्मद में रहने वाले शाहरुख एक दुकान पर खड़ा था कि इसी बीच वहां मोहल्ले में रहने वाला खालिद आ गया। आरोप है कि खालिद ने पीलीभीत स्थित मुस्लिम धर्म गुरु और विश्व विख्यात शाहजी मियां की दरगाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की। शाहरुख ने जब खालिद को शाहजी मियां की दरगाह के बारे में अभद्र टिप्पणी करने से रोका तो उसने शाहरुख की पिटाई कर दी। शाहरुख की पिटाई होती देख पड़ोसी हसीब बीच में आ गया। फिर खालिद और हसीब की लड़ाई होने लगी। लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया लेकिन मामला शांत हुआ नहीं।