कुशीनगर। जिले के भाजपा नेता विजय कुमार राय को बीते शाम पाकिस्तानी नंबर से वाटसएप कॉल कर 24 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए शहीमल बाबा के स्थान के बगल भाजपा नेता द्वारा कराए गए निर्माण को ध्वस्त करने को कहा है। इस पाकिस्तानी वाटसएप ग्रुप से भारत के विभिन्न शहरों के 29 और लोग भी जुड़े हुए है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और मामले की जांच में जुट गई। यहां बतादें कि शाम को पाक से वाटसएप नंबर से भाजपा नेता को वीडियो कॉल कर 24 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कहा गया कि शहीमल बाबा के स्थान के बगल हो रहे निर्माण को तुरंत बंद करो और किए गए निर्माण को ध्वस्त करा दो। भूमि शहीमल बाबा के स्थान को नहीं सौंपने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना। गंभीर बात यह है कि जिस पाक नंबर से धमकी दी गई है उससे भारत के 29 और नंबर जुड़े हुए हैं।