हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं खाद्यान्न: सीएम

Listen to this article

 

कोटेदारों को सीएम का तोहफा

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी कोटेदार जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाएं जो इसके हकदार हैं।
इसके लिए तकनीक का इस्तेमाल करें। सरकार ई पास मशीन के द्वारा खाद्यान्न वितरण की पारदर्शिता की निगरानी करती है। धीरे-धीरे और बेहतर बनाया जा रहा है। सरकार के पैसे एवं सरकार की योजना को जमीन पर क्रियान्वित करने का जिम्मा कोटेदारों पर है। जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाकर वे पुण्य के भागीदार बन सकते हैं और जीवन में अनुपम सुख की अनुभूति कर सकते हैं।
कोटेदारों के जीवन में आएगा बदलाव: सीएम योगी गुरुवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित प्रदेश की कोटे की दुकानों को जन सुविधा केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर एवं लाभांश में वृद्धि की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कोटेदारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सावन मास के शुभारंभ पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज जो एमओयू हुआ है उससे प्रदेश के 80 हजार कोटेदारों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस प्रदेश के 15 करोड़ लोग कोटेदारों के माध्यम से निश्शुल्क या सस्ता राशन प्राप्त कर रहे हैं। इतना बड़ा कार्य करने के बावजूद कोटेदारों को हेय दृष्टि से देखा जाता था।