नायब तहसीलदार ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़, शिक्षक संघ में रोष

Listen to this article

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम अभय कुमार मिश्र को सौंपा। मांग किया कि हर्रैया में दिव्यांग शिक्षक की पिटाई के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अनुशासननात्मक कार्यवाही की जाए। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेन्द्र कुमार चौधरी पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो 14 जुलाई को शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे। मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश कुमार चौधरी और उनके हमराही सिपाही मयंक ने दिव्यांग सहायक अध्यापक सत्येन्द्र कुमार यादव को पिपराकाजी स्थित उनके गांव के विवाद में मारापीटा। दिव्यांग शिक्षक को मारेपीटे जाने से शिक्षकों में रोष है।