एडी बेसिक ने किया स्कूल का निरीक्षण

Listen to this article

गौरीबाजार (देवरिया)। एडी बेसिक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने गुरुवार को गौरीबाजार क्षेत्र के बेसिक स्कूलों व कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र के पथरहट स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के निरीक्षण में एडी बेसिक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने पठन-पाठन, बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाएं, आवासीय व्यवस्था, शिक्षकों व छात्राओं के उपस्थित की जानकारी लिया। बीआरसी के निरीक्षण में उन्होंने डाक रजिस्टर, निस्तारण, आईजीएस, कार्य आवांटन, अभिलेखों का रखरखाव, आधार कार्ड बनाने की प्रगति व कर्मचारियों के उपस्थिति को देखा। बीआरसी परिसर स्थित परिषदीय स्कूल गौरीबाजार-1 के निरीक्षण में एडी बेसिक ने मध्याह्न भोजन, कंपोजिट धनराशि से हुए कार्य, कायाकल्प, शौचालय, हैंडवॉश, अभिलेख, साफसफाई, छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लिया। उन्होंने साफ सफाई रखने व मीनू के हिसाब से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बेसिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को जल्दी किताबें उपलब्ध करा दी जाएगी।