श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रानिल विक्रमसिंघे, चीफ जस्टिस जयसूर्या ने दिलाई शपथ

Listen to this article

 

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में अब हालात थोड़े ठीक होते दिख रहे हैं। इस बीच रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें वहां के चीफ जस्टिस जयसूर्या ने शपथ दिलाई है। रानिल नए राष्ट्रपति चुने जाने तक सभी जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां बतादें कि आज ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा स्वीकार किया गयाहै। दूसरी ओर सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा सचिवालय ने एक बार फिर सदस्यों के लिए लागू नैतिक आचार संहिता को दोहराया है। सचिवालय की ओर से सदस्यों को किसी भी धर्म का अपमान न करने की हिदायत दी गई है।