चौरीचौरा (गोरखपुर)। चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पर शुक्रवार को अनुबन्धित बस की टक्कर से एक अज्ञात अद्र्ध विक्षिप्त युवक की मौत हो गई। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भागते समय अनुबन्धित बस को पुलिस ने पकड़ कर कब्जे मे ले लिया है। सुबह एक अज्ञात युवक सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार कर रहा था तभी गोरखपुर जा रही अनुबन्धित बस ने टक्कर मार दिया। जिसमे युवक की मौके पर मौत हो गई।युवक की आयु लगभग 30 वर्ष बताया गया है। वह लाल रंग का शर्ट और आसमानी रंग का लोवर पहना हुआ था। शव की शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि वह युवक एक सप्ताह से अर्द्धविक्षिप्त अवस्था मे सोनबरसा बाजार मे घूम रहा था।