बीडीओ की फटकार पर फफक पड़ीं ग्राविअ

Listen to this article

बस्ती। साऊंघाट के ब्लॉक सभागार में समस्त ग्राम सचिवों के साथ बीडीओ रमेशदत्त मिश्र बैठक कर रहे थे। स्थानान्तरित ग्राम सचिवों के रिक्त पड़े ग्राम पंचायतों का क्लस्टर वाइज आवंटन भी किया जा रहा था। गाऊंखोर क्लस्टर मिलने पर मौजूद ग्राम्य विकास अधिकारी माण्डवी सिंह ने गाऊंखोर देखने में असमर्थता जताई। कहा कि गाऊंखोर क्लस्टर में पांच ग्राम पंचायतें हैं। पति की गंभीर बीमारी की वजह से वह वहां ज्यादा समय नहीं दे पाएंगी। लिहाजा उन्हें छोटा क्लस्टर हडिय़ा दे दिया जाए।ग्राविअ माण्डवी सिंह का आरोप है कि बीडीओ ने उन्हें भरी बैठक में फटकारते हुए कहा कि अगर नहीं काम कर पाएंगी तो स्वैच्छिक सेवानिवृति ले लें। वह फफक पड़ी। रोते हुए कहा कि अगर डांटना ही था तो अकेले में डांट देते। उनके पति बेड पर हैं और नौकरी के तीन साल शेष बचे हैं। उस पर बीडीओ वीआरएस लेने की बात कह रहे हैं। जबकि पूर्व में उन्होंने ही छोटा क्लस्टर देने का आश्वासन दिया था। इस बाबत बीडीओ रमेशदत्त मिश्र ने कहा कि ग्राविअ मांडवी सिंह को ग्राम पंचायत मकदा में काम करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सीधे इनकार कर दिया। संभव नहीं है कि सभी को उनकी मनचाही ग्राम पंचायत दी जाए। कहा कि छोटा-बड़ा क्लस्टर मायने नहीं रखता हैं। आरोप लगाया कि माण्डवी सिंह सीधे काम करने से मना कर देती हैं। अभी एक माह की छुट्टी से 5 जुलाई को लौटी हैं।