बस्ती। जिले के वाल्टरगंज कस्बे में स्थापित गोविंदनगर चीनी मिल से 12 वोल्ट की 32 बैट्री चोरी होने का मामला सामने
आया है। घटना की जानकारी पर एसडीएम सदर शैलेश दुबे ने चीनी मिल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।
बकाया वेतन भुगतान, मिल चलाने की मांग, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान की मांग को लेकर लंबे समय से मिल में श्रमिकों का धरना चल रहा है। गेट पर धरना दे रहे श्रमिकों को सूचना मिली कि मिल से बड़ी संख्या में बैट्री चोरी हो गई है। गुरुवार को किसी श्रमिक ने एसडीएम सदर को फोन कर इसकी दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने पूछताछ की तो पता चला कि कुल 12 बोल्ट की 32 बैट्री गायब है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी।मिल श्रमिकों ने बताया कि इसके पूर्व भी मिल में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एसडीएम ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब दस बजे उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष योगेश के अनुसार घटना के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।