ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहे व्यापारी की गिरने से मौत

Listen to this article

देवरिया। भटनी-देवरिया रेल खण्ड पर 117 नम्बर रेलेवे गेट के पास एक सिर कटी लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। छानबीन में उसकी शिनाख्त व्यापारी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे परिक्षेत्र में होने के कारण जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी को शव के जेब से मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर उसकी जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। बनकटा तिवारी निवासी वासुदेव बरनवाल( 52) पुत्र यादोलाल बरनवाल गांव गांव साईकिल पर लहसुन तथा हल्दी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार की सुबह वह देवरिया जाने के लिए घर से निकले। भटनी स्टेशन से ट्रेन के गेट पर बैठकर देवरिया जा रहे थे। इसी बीच 117 नम्बर रेलवे गेट के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गए तथा सिर पहिए के नीचे आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से अलग हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस तथा जीआरपी को दी। मेमो पाकर पहुंचे जीआरपी के दरोगा शव को कब्जे में ले लिया। जेब से मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर व्यवसायी की पहचान हुई। बेटा सिट्टू तथा अन्य परिवारीजन मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को देवरिया ले गए। बेटे के अनुसार वह किसी काम से देवरिया जा रहे थे। पत्नी गुड्डी बेटी शिल्पी, निक्की आदि का रो रो कर बुरा हाल है।