बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं तो जज 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते: जस्टिस ललित

Listen to this article

 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आमतौर पर मामलों की सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे शुरू करता है लेकिन शुक्रवार को जस्टिस यूयू ललित एक घंटे पहले कोर्ट पहुंचे और सुबह साढ़ 9 बजे मामले की सुनवाई शुरू की। एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ललित ने टिप्पणी की कि अगर बच्चे रोजाना सुबह 7 बजे स्कूल जा सकते हैं तो न्यायाधीश और वकील सुबह 9 बजे अदालत में क्यों नहीं आ सकते। ललित ने कहा कि आदर्श रुप से हमें सुबह 9 बजे आना चाहिए। मैने हमेशा कहा कि अगर हमारे बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जा सकते हैं तो हम 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते?