बीआरडी मेडिकल कॉलेज: हर माह हो रही 20-30 प्लास्टिक सर्जरी

Listen to this article

गोरखपुर। प्लास्टिक सर्जरी रोगियों के लिए वरदान बनकर सामने आई है। जन्मजात विकृतियां हो या किसी दुर्घटना में हाथ पैर कट गया हो। इस सर्जरी के माध्यम से उसे ठीक किया जा सकता है। कैंसर की सर्जरी में भी इस विधि का उपयोग हो रहा है और माइक्रो सर्जरी विधि से त्वचा की नसों को
जोड़ा जा रहा है। बीआरडीएमसी में 20 से 30 सर्जरी प्रतिमाह हो रही है। इस सर्जरी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 15 जुलाई को राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस मनाया जाता है। विशेषज्ञों ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत हर उस सर्जरी में होता है जिसमें त्वच टिश्यू की जरूरत होती है। अब नसो को भी माइक्रोसर्जरी विधि से जोडऩे की शुरूआत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी के केस भी बढ़ रहे हैं। अधिकतर जलने वाले रोगियों को
प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा रहा है उन्हें नई जिन्दगी दी जा रही है।