श्वेता तिवारी ने 41 साल की उम्र में करा डाला बोल्ड फोटोशूट

Listen to this article

 

नई दिल्ली। टीवी अभिनेत्री और कसौटी जिन्दगी कि फेम श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। श्वेता ने कई टीवी शो के साथ रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। श्वेता बिग बॉस की ट्राफी भी अपने नाम कर चुकी है। एक्टिंग के साथ41 साल की श्वेता अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है। इस उम्र में भी श्वेता ने जिस तरह से खुद को फिट रखा है वह वाकई देखने के लायक है। श्वेता हॉटनेस में आज की एक्ट्रेसेस का बराबर टक्कर देती हैं। इसी बीच एक बार फिर से श्वेता का हॉट फोटो शूट चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्वेता ने हाल ही में एक बेहद हॉट फोटो शूट कराया है। इस फोटो में हमेशा की तरह एक्ट्रेस कहर ढाहती नजर आ रही हैं। श्वेता की इन तस्वीरों में फैंस की नजरें ही नहीं हट रही है। उन्होंने शिमरी कॉपर कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना हुआ है। अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए श्वेता ने न्यूड मेकअप के साथ स्मोकी आई मेकअप किया है।