जगदीप धनखड़ के नामांकन से राहत में टीएमसी, कहा- हमें परेशान करने का इनाम मिला

Listen to this article

कोलकाता। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस ने जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, भाजपा के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने खास प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने एक ओर जहां राहत की सांस ली है। साथ ही यह भी कहा कि धनखड़ को बंगाल सरकार के लिए मुश्किल पैदा करने का इनाम मिला है। उनके खिलाफ विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को साझा उम्मीदवार बनाया है।